बॉक्सिंग कोच रक्षिता ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से की भेंट
देहरादून। इटली में सितंबर माह में आयोजित होने वाली किक बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम से बतौर कोच प्रतिभाग करने वाली रक्षिता गौड़ा ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षिता गौड़ा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भेंट मुलाकात के दौरान उत्तराखंड से किक बॉक्सिंग चैंपियन रही सेलाकुई निवासी रक्षिता गौड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि सितम्बर माह में इटली में आयोजित होने वाली किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम के लिए बतौर मुख्य कोच उनका चयन किया गया है। डीबीएस कॉलेज में बीएससी की छात्रा रक्षिता को इससे पूर्व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की किक बॉक्सिंग कोच होने का गौरव हासिल हो चुका है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षिता गौड़ा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्षिता की इतनी कम उम्र में मिली उपलब्धियां उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादाई है।