```
उत्तराखंड

भारत में ईवी 6 के लॉन्च के साथ किआ हुई इलेक्ट्रिक

देहरादून। देश में सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्माताओं में से एक किआ इंडिया ने आज भारत के लिए ईवी 6 की कीमत की घोषणा कर दी है भारत में इसकी शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये रखी गई है कंपनी ने इस मौके पर कहा कि किआ इंडिया की मूल कंपनी किआ कॉर्पाेरेशन वैश्विक बाजारों में 2027तक 14 बीईवी लॉन्च करेगी जो वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है किआ इंडिया भारतीय बाजार के लिए अन्य ईवी का मूल्यांकन कर रही है इसी के साथ ही कंपनी ने आरवी बॉडी टाइप में 2025 तक लॉन्च की जाने वाली भारत केंद्रित ईवी को विकसित करने की अपनी योजना की भी पुष्टि की है।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ताए जिन पार्क ने घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा भारत का विस्तृत ग्राहक आधार हमें प्रेरित करता है हमारी रणनीति यही है कि किस प्रकार ग्राहकों की आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाया जाए हमारा पूरा जोर तेजी से विकसित हो रहे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर है अब हम ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसंधान एवं विकास, निर्माण एवं विकास में अपने नए निवेश के साथ भारत में अपने सफर के अगले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हम केबिन के भीतर बेहतरीन अनुभव प्रदान करने रेंज की चिंता को कम करने के लिए एक संपूर्ण विस्तृत रेंज और हमारे अन्य उत्पादों की तरह ड्राइविंग के बेमिसाल रोमांच का अहसास देने के लिए फ्यूचरिस्टिक और सस्टेनेबल बीईवी पेश करने जा रहे हैं देश की जरूरतों के अनुरूप हमने ईवी की घोषणा की है जिसमें आरवी बॉडी टाइप में एक भारत केंद्रित बीईवी को 2025 में लॉन्च किया जाना है यह भारत और हमारे आधुनिक भारतीय ग्राहकों को भविष्य में एक शानदार इलेक्ट्रिक पर्फाेर्मेंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। देश के एक टिकाउ भविष्य की ओर भारत सरकार के प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारी पहल का समर्थन करते हैं। यह एक ऐसा उद्योग है जो अभी भी देश में प्रारंभिक अवस्था में है।” उन्होंने आगे कहा हमें विश्व स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ कार, किआ ईवी6 के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करने पर बेहद गर्व है और मुझे विश्वास है कि यह हमारे अन्य उत्पादों की तरह ही एक गेमचेंजर साबित होगा। मुझे विश्वास है कि ईवी6 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और भी मजेदार बना देगी और इसी के साथ ही यह अपने ग्राहकों को एक सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। इसकी पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, एडवांस तकनीक और अत्यधिक कुशल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ, ईवी 6 सिर्फ एक उत्पाद मात्र ही नहीं है बल्कि यह हमारे तकनीकी कौशल और क्षमताओं की झांकी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *