```
उत्तराखंड

मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का कुशलक्षेम जाना। कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक बुजुर्ग उनका अभिभावक है।
बुधवार को छिद्दरवाला में आयोजित सम्मान समारोह में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सावन में माता-पिता, गुरुजनों की सेवा का बड़ा महत्व है। इस पवित्र महीने में दूर-दराज से लोग कावड़ में अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा पर लेकर जाते हैं। उन्होंने अपनी लगातार चैथी बार जीत को वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद बताया। उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया और उन्हें सावन की बधाई दी। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में भोला सिंह रावत, नवरत्न सिंह चैहान, सुंदर दत्त व्यास, भगवान सिंह बगियाल, कांति प्रसाद वर्मा, बगीचा सिंह, ग्रामसभा साहबनगर के तपेंद्र सिंह रावत, ज्ञान सिंह कश्यप, मायाराम पैंयूली, ग्रामसभा जोगीवाला माफी के भरत सिंह नेगी, भरत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह पंवार, बिहारी लाल उनियाल, लक्ष्मी चंद, ग्रामसभा चकजोगीवाला के प्यार सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह जेठूडी, फतेह सिंह कैंतुरा, शांति प्रसाद जोशी आदि शामिल रहे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, अनिता राणा, विमला नैथानी, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, प्रधान हरीश महर, बलविंदर सिंह, समा पंवार, अमर खत्री, अम्बर गुरुंग, भूपेंद्र रावत, धनश्याम सैनी, आयुष नेगी, कुलवीर सिंह बिष्ट, रोशन कुड़ियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *