```
उत्तराखंड

मंत्री रेखा आर्य ने सुविधाजनक राशन कार्ड एवं गैस कनेक्शन वितरित किए

टिहरी। मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, खेल एवं युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्य द्वारा आज विकास भवन सभागार, नई टिहरी में आयोजित ‘‘सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मंत्री द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उज्जवला गैस कनेक्शन के 09 पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शसन तथा तहत 25 राशन कार्डधारकों को सुविधाजनक राशन कार्ड वितरित किये गये। मंत्री ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुविधाजनक कार्ड बनने से सुरक्षा की दृष्टि से तथा डुप्लीकेसी से बचाने में यह कार्ड सहायक सिद्ध होगा। यह यूनिक कार्ड होगा, इसके इलैक्ट्रोनिक/डिजिटल रूप में होने तथा इसमें यूनिक नम्बर कोड होने के कारण इसका उपयोग पूरे भारत में कही भी किया जा सकेगा। कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 24 लाख राशन कार्ड धारक है, जिनमंे से लगभग 12 लाख को डिजिटल कर लिया गया है तथा शेष को डिजिटल करने का कार्य गतिमान है। इसके लिए 31 जुलाई, 2022 तक लक्ष्य दिया गया है, लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा कि अपात्र राशनकार्ड धारकों से राशन कार्ड वापस करवाने हेतु एक अभियान चलाया गया तथा प्रदेश में लगभग 91 हजार राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं। उन्होंने सरकार को सहयोग करने और पात्र व्यक्तियों को ही खाद्य सामाग्री एवं अन्य लाभ दिये जाने हेतु सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया।
मंत्री ने निर्देशित किया कि राशनकार्ड आंवटित करते हुए यह ध्यान रखा जाये कि जिस-जिस गांव से अपात्र कार्ड सरेंडर हुए हैं, उन्हीं गांव में प्राथमिकता के साथ पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड देना सुनिश्चित करें, यदि उस गांव में पात्र व्यक्ति नहीं है, तो तत्पश्चात् न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर पर कार्ड आंवटित करना सुनिश्चित करें, जनपद में सरेंडर अपात्र कार्डों के सापेक्ष जनपद के पात्र लोगों को ही राशन कार्ड उपलब्ध करायें जायें। कहा कि अपात्र राशन कार्ड सरेंडर की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 थी, अब अगर टोल फ्री नम्बर पर कोई अपात्र व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बायोमेट्रिक व्यवस्था एवं नेटवर्किंग से राशन वितरण मंे आ रही दिक्कतों के संबंध में मा. मंत्री ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी परिस्थिति में ऑफलाइन रजिस्टर मेंटेन कर राशन देना सुनिश्चित करें, कोई भी राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। मंत्री ने महिलाओं को धुंआमुक्त करने के लिए तथा आज की व्यवस्था से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरकार ने महिलाओं को राशन कार्ड में उनको प्रमुख जिम्मेदारी देकर उनको सशक्त बनाने का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *