```
उत्तराखंड

माइंड वॉर्स को नैनीताल से मिली लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया!

नैनीताल। स्टूडेंट्स के लिए गेम के माध्यम से ज्ञान को प्रस्तुत करनेवालीर्, म्म्स् (जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड) की पहल, माइंड वॉर्स की नैनीताल में हुई शुरुआत को लोगों की जबर्दस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
उत्तराखंड राज्य में पाँच सौ से भी अधिक स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतना ही नहीं, अकेले नैनीताल शहर में ही सत्तासी से अधिक स्कूलों का रजिस्ट्रेशन देखने को मिला है। माइंड वॉर्स एक मल्टीचैनल नॉलेज इकोसिस्टम है जिसका उद्देश्य रोमांचक व रोचक ट्रीविया-आधारित क्विज के माध्यम से स्टूडेंट्स तक पहुँचना है। भारत का एकमात्र गेमीफाइड नॉलेज इकोसिस्टम होने के चलते प्रगति-आधारित क्विज के माध्यम से स्टूडेंट्स के ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए उन्हें एक उपयोगी व रोचक मंच प्रदान करना ही इसका लक्ष्य है। किसी भी शैक्षणिक व्यवस्था के मुख्य भाग माने जानेवाले अभिभावकों, शिक्षकों, तथा स्टूडेंट्स दृ तीनों ने ही शहर में लर्निंग के इस प्रतिस्पर्धात्मक तरीके को हाथोंहाथ लिया है। 6000 से भी अधिक स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन सहित कुमाऊँ का गहना कहलानेवाले इस शहर में माइंड वॉर्स को काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। सिंथिया स्कूल, और जेसीज पब्लिक स्कूल इस शहर के कुछ ऐसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से हैं जिन्होंने माइंड वॉर्स के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। आसपास के सुदूर इलाकों तक पहुँचने में भी यह प्रोजेक्ट सफल रहा है। एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोसगे पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल, श्री आरिज अलवी कहते हैं दृ “हमारा स्कूल एक ग्रामीण इलाके में है। हम माइंड वॉर्स की टीम के अत्यंत आभारी हैं कि उन्होंने सीखने और देशभर के स्टूडेंट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमारे स्टूडेंट्स को ऐसा उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। हमारे स्टूडेंट्स ने ढेरों पुरस्कार और प्रशंसा बटोरी है जिससे उनके आत्म-विश्वास में अत्यधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *