```
उत्तराखंड

मेयर ने कूड़ा निस्तारण करवाने के लिए बजट देने की सीएम से लगाई गुहार

ऋषिकेश। हरिद्वार मार्ग स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण का काम बंद है। कूड़ा निस्तारण के लिए बजट नहीं मिलने से यहां कार्य ठप पड़ा है। मेयर अनिता ममगाईं ने सीएम से मुलाकात कर कूड़ा निस्तारण करवाने के लिए बजट देने की गुहार लगाई।
शुक्रवार को ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में वर्षों से ट्रंचिंग ग्राउंड शहर के बीचों बीच है। यह लोगों के लिए नासूर बन चुका है। यहां कूड़े के ढेर से बचने के लिए कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया था। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण का बजट अवमुक्त न होने की वजह से यहां स्थापित किया गया प्लांट ठप हो गया है। इससे एक बार फिर से ट्रंचिंग ग्राऊंड में कूड़े का पहाड़ खड़ा होना शुरू हो गया है। ट्रंचिंग ग्राउंड गंगा से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसकी वजह ेसे बारिश होते ही ट्रंचिंग ग्राऊंड की गंदगी गंगा में जाती है। साथ ही हरिद्वार रोड पर भी गंदगी बहनी शुरू हो जाती है। इससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो जाती है। समस्या जानने के बाद मुख्यमंत्री ने शहरी विकास सचिव आंनद वर्धन को निस्तारण के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *