युवक से की न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रु की ठगी
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक से न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रौशिला गांव निवासी लीलाधर सुयाल के पास 19 दिसम्बर 2021 को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रशांत कुमार आहूजा और खुद को गुरुवार की ऑनलाइन कंपनी का सुपरवाइजर बताया। इसके बाद ठग ने न्यूजीलैण्ड में नौकरी लगाने का लालच दिया। झांसे में आए लीलाधर ने आरोपी के बताए अनुसार उसे अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। ठग ने बाद में इसका इंटरव्यू भी लिया और ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया गया। नौकरी ज्वांइन करने से पहले सुरक्षा के तौर पर खाते में 90 हजार 120 रुपये डलवा लिए। अब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए तहरीर दी है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।