देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जेसीबी के ग्राहकों को उपस्कर वित्त प्रदान करने के लिए जेसीबी इंडिया लिमिटेड (जेसीबी) के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जेसीबी ने पारस्परिक रूप से अपने संसाधनों को एक साथ लाने और पारस्परिक लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने पर सहमति व्यक्त की है। बैंक की व्यापक पहुंच से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जेसीबी दोनों को देश भर में जेसीबी मशीनों के क्रेताओं को सर्वोत्तम पेशकश प्रदान करने में मदद मिलेगी। जेसीबी इंडिया भारत में निर्माण संबंधी उपकरणों का सबसे बड़ा निर्माता है और ग्लोबल जेसीबी समूह यू.के. का हिस्सा है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सी.एम. मिनोचा, मुख्य महाप्रबंधक, एमएसएमई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और अनुज तोमर, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और हेड-रिटेल फाइनेंस, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने मुंबई में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सी.एम.मिनोचा, सीजीएम, एमएसएमई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने संबोधन में कहा कि ष्हमारे मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए उपस्कर वित्तपोषण को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा श्बाजार नेतृत्व के लिए उत्कृष्ट उत्पाद के रूप में पहचाना गया है। जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ यह गठबंधन जेसीबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दोनों के ग्राहकों को बैंक की उपस्कर वित्तपोषण योजना के तहत अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश में सहायता करेगा।