देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एशियाई बैंकों के बीच यूनियन वर्चुअल कनेक्ट (व्हाट्सएप बैंकिंग) के लिए ष्सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन की श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवाड्र्स-2022 जीता। सिंगापुर में आयोजित 13वें वार्षिक रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवाड्र्स-2022 में बैंक को उसके टेक्नोलॉजी पार्टनर, मैसर्स इन्फोसिस के साथ यह पुरस्कार दिया गया। रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवाड्र्स 2022 को जीतने वाले सही मायने में जीवंतता, नई खोज और रणनीतिक दूरदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जो निरंतर परिवर्तनशील, चुनौतीपूर्ण और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा से भरे इस क्षेत्र में प्रगति के लिए आवश्यक है।
रिटेल बैंकर इंटरनेशनल अवाड्र्स विश्व स्तर पर ख्याति-प्राप्त पुरस्कार हैं, जो ग्राहकों को अभिनव एवं उत्कृष्ट सेवाएं पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहने वाले सर्वश्रेष्ठ रिटेल बैंकिंग और उपभोक्ता वित्त संस्थानों तथा व्यक्तियों का प्रतीक हैं। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी एवं सीईओ, ए. मणिमेखलाई ने कहा कि, बैंक ने ग्राहक केंद्रित उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का असरदार तरीके से उपयोग किया है। इसके अलावा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हमेशा ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने तथा परेशानी-मुक्त तरीके से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन पर बल दिया है, जो बैंक के भीतर डिजिटल बैंक को प्रोत्साहन देने के हमारे मूल उद्देश्य को दर्शाता है। नितेश रंजन, कार्यकारी निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ने कहा, बैंक का यूवकॉन एप्लिकेशन ग्राहकों को तेज़ एवं सुरक्षित तरीके से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने का साधन प्रदान करता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन पुरस्कार जीता
Recent Comments
Hello world!
on