ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान बलविंदर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू की। मृतक के कपड़ों से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राजेश कुमार निवासी ग्राम दाकरा, देहरादून के रूप में हुई है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रथम दृष्टया फ्लाईओवर के नीचे गिरकर युवक की मौत होनी प्रतीत हो रही है। ऊपर से नीचे गिरने की वजह से ही मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।
रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Recent Comments
Hello world!
on