हरिद्वार। कर्मचारी विरोधी नीतियों और विभिन्न मांगों को लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयु) हरिद्वार शाखा के कर्मचारी सदस्य रेलवे अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरने पर बैठे। कर्मचारियों का आरोप है कि डीआरएम को समस्याओं से कई बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने पर मुरादाबाद डीआरएम के कार्यालय पर धरने की चेतवनी दी है।
शाखा सचिव अजय तोमर और सहायक सचिव दुर्गेश खन्ना ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। हमारी मांग है कि नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए। रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, पदों का सरेंडर बंद किया जाए। नई भर्ती चालू की जाए ताकि कर्मचारियों पर दबाव कम हो सके। रेल कर्मियों को पूरी सुविधा के साथ, रेलवे आवासों का नवीनीकरण किया जाए। ठेकेदार प्रथा बंद की जाए। बेवजह के ट्रांसफर बंद किये जाएं। मांगें न माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि कर्मचारियों की समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान एसपी सिंह, संजय कुमार, शोभित, शहजाद, राजकुमार, शेर सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रेलवे कर्मियों ने रेलवे अधीक्षक कार्यालय के बाहर दिया धरना
Recent Comments
Hello world!
on