रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उद्योग विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय लघु, ऊद्यमी पुरस्कार योजना का आयोजन किया गया। पुरस्कार योजना का आयोजन ऊद्यम, हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प तीन श्रेणी में की गयी। लघु स्तरीय उद्यमी पुरस्कार योजना में मै0 दि वेन्डिंग कम्पन, सिडकुल पन्तनगर, मै0 जय गुरूदेव इण्डस्ट्रीज, किच्छा बाईपास रोड औद्योगिक क्षेत्र रूद्रपुर एवं मै0 रूद्रा पेल्स, इंडिया प्रा0 लि0, काशीपुर रोड, रूद्रपुर ने, हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना में कलसूम जहाँ, शबनम, यासमीन एवं अमीर जहाँ और हस्तशिल्प पुरस्कार योजना के अन्तर्गत मौ0 अतीक, पुनीत कुमार, परविन्द देवी, कमला देवी एवं गीता देवी ने प्रतिभाग किया। महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा ने बताया कि पुरस्कार योजना में प्रथम विजेता को 6 हजार रू0 व द्वितीय विजेता को 4 हजार रू0 की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि चयनित प्रथम विजेताओं द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा।