हल्द्वानी। टीपी नगर क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में घुसकर चोर ने करीब ने 6 लाख नकदी और एक मोबाइल की चोरी की। हल्द्वानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4 लाख 70 हजार कैश और चोरी की मोबाइल बरामद हुआ है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा बरेली रोड निवासी व्यापारी चझु तेजवानी ने घर में हुई चोरी को लेकर तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि रात में एक अज्ञात चोर उनके घर में घुसा और अलमारी का ताला तोड़ 6 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही एक मोबाइल भी चोरी कर लिया। पूरी घटना उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर छत के सहारे घर में घुसा और अलमारी का ताला तोड़ नकदी और मोबाइल चुरा लिया। इतना ही नहीं घटना के दौरान चोर ने घर में रखे शराब को भी पिया। सुबह जब वह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। एसएसपी ने कहा मामले में पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किया। जिसके आधार पर इंदिरा नगर नूरी मस्जिद के पास रहने वाले तौफीक पुत्र मसीत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। नशे के लिए वह घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने उनके घर में रखे ब्रांडेड कंपनी की शराब की बोतल खाली कर दिया।
लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार
Recent Comments
Hello world!
on