लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी ने अपने एक नए लीडर की नियुक्ति की घोषणा की
देहरादून । लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी (एनवाईएसईरू लेवी) ने आज अपने कमर्शियल आर्गेनाइजेशन में एक नए लीडर की नियुक्ति की घोषणा की। जिसमे अमीषा जैन को कंपनी की नई सीनियर वाईस प्रेसिडेंट तथा मैनेजिंग डायरेक्टर साउथ एशिया- मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका (एसएएमईए) के रूप में नामित किया गया है।
इस नियुक्ति के तहत वह एसएएमईए में कंपनी के संचालन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदार होंगी तथा यह भी सुनिश्चित करेंगी की कंपनी भौगोलिक परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एशिया और दुनिया भर में सफलता के साथ साथ अपना विस्तार और विकास करना निरंतर जारी रखेगी। जैन को कई इंडस्ट्रीज में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिनमें फिजिकल एवं डिजिटल रिटेल, कंज्यूमर गुड्स एंड टेक्नोलॉजी के साथ साथ भारत में मल्टी-नेशनल और डोमेस्टिक दोनों ही कंपनियों में अग्रणी लाभ, सतत विकास तथा ट्रांसफॉर्मेशन शामिल है, जो कि उनके एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को दर्शाता है। हाल ही में, जैन भारत की नंबर वन इंटिमेट-वियर ब्रांड और प्लेटफॉर्म जिवामे में चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर थीं, जहां पर उन्हें एक ट्रांसफॉर्मेशन लीडर तथा एक टर्नअराउंड स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वहां पर अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 2020 में रिलायंस ग्रुप द्वारा बिजनेस का अधिग्रहण करने से पहले बिजनेस को तीन साल में नौ बार उचाईयों के शिखर तक पहुँचाया। अमीषा ने इनसीड(आईएनएसइएडी) से एमबीए और अर्लिंग्टन,टेक्सास विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मोटोरोला इंक के साथ एक इंजीनियर के रूप में की और फिर मैकिन्से एंड कंपनी, नाईकी तथा अरविंद ग्रुप जैसे ऑर्गनाइजेशन्स में सेल्स, ऑपरेशन एवं स्ट्रेटेजी सहित कई मल्टीप्ल फंक्शन्स में भी अहम् भूमिकाएं निभाईं है। ष्मैं एलएस एंड कंपनी में शामिल होने को लेकर खासी उत्साहित हूं साथ ही लिवाइस® एक ऐसा ब्रांडकृजिसकी मैंने हमेशा ही एक कंज्यूमर और एक बिजनेस लीडर के रूप में तारीफ की है। टीम का अब तक का सफर अविश्वसनीय रहा है, और मुझे इस पैशनेट और हाई परफॉरमेंस वाले ग्रुप का हिस्सा बनकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। इसके अलावा हम सब एक साथ मिलकर ब्रांड को क्षेत्र में और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे,ष्अमीषा जैन, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट तथा मैनेजिंग डायरेक्टर साउथ एशिया- मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका(एसएएमईए), लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी ने कहा।