```
उत्तराखंड

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मो. असद को प्रदान किया छायाकार आनंद ढौंडियाल काका स्मृति सम्मान

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आज विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इस अवसर पर आज शाम क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद असद को क्लब की ओर से ‘आनंद ढौंडियाल (काका) स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया। नैनीताल के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अनूप साह ने उन्हें शॉल, सम्मान पत्र व स्मृति स्वरूप कलम और डायरी भेंट की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनूप साह ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से असद जैसे वरिष्ठतम प्रेस छायाकार का सम्मान किया जाना, विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सर्वथा उपयुक्त चयन है। उन्होंने कहा कि एक फोटो जर्ननिस्ट को तमाम विपरीत और खतरनाक परिस्थितियों के बीच रहकर घटनाक्रम को क्लिक करना पड़ता है। साह ने कहा कि फोटोग्राफी करने वालों के लिए उत्तराखंड में प्रकृति प्रदत्त स्थान, फूल-पेड़ पौधे, पर्वत चोटियां, घाटियां, पशु-पक्षी, मंदिर आदि असंख्य खजाना है। सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे पर्यटकों को राज्य के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। साथ ही लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी हो सके।
वरिष्ठ छायाकार भूमेश भारती ने इस अवसर पर कहा कि जब उन्होंने फोटोग्राफी की शुरूआत की, तो मो. असद और आनंद ढौंडियाल काका, दो ऐसे लोग रहे, जिनसे उन्हें काफी कुछ सीखने-समझने को मिला। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। इस बार प्रेस क्लब ने इसे संक्षिप्त, किंतु गरिमामय कार्यक्रम के साथ मो. असद को सम्मानित कर मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे कॅरियर में मो. असद ने मंडल आयोग विरोधी आंदोलन, रामजन्म भूमि आंदोलन, उत्तराखंड आंदोलन जैसे तमाम छोटे-बड़े जनांदोलनों के साथ ही उत्तरकाशी और चमोली भूकंप, नंदा देवी राजजात यात्रा समेत असंख्य घटनाक्रमों को अपने कैमरे के जरिए आमजन तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *