टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने चम्बा-मसूरी फल पट्टी का दौरा किया। ओला वृष्टि के कारण हुई क्षति का उन्होंने जायजा लेते हुये काश्तकारों को मुआवजे के लिए आश्वस्त किया।
बीती 13 अप्रैल को भारी ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र के काश्तकारों की नकदी फसलों व बागवानी कर रहे किसानों को भारी क्षति हुई है। चम्बा-मसूरी फल पट्टी पूरे देश व विदेश में नकदी फसलों व फल उत्पादन के लिये विख्यात है। यहां पर खेती कर रहे काश्तकारों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पानी की कमी के बावजूद यहां पर बेहतर काम कर आर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा दे रहे कास्तकारों को ओलावृष्टि से हुये नुकसान पर विधायक उपाध्याय ने कहा कि काश्तकार अच्छा काम कर क्षेत्र की ख्याति बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यथाशीघ्र काश्तकारों को हुये नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति प्रदान की जाय। क्षतिपूर्ति के लिए मानकों को निर्धारण उन्होंन समय के अनुरूप जरूरी बताया। काश्तकारों से कहा कि सरकार ऐजेंसी के अलावा वह भी स्वयं क्षति का आंकलन कर ब्यौरा प्रस्तुत करें, ताकि क्षति का सही आंकलन हो सके।
विधायक उपाध्याय ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया
Recent Comments
Hello world!
on