देहरादून। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज और कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिलकर प्रताप नगर क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुये योजनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद विधायक नेगी ने बताया कि पर्यटन व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर डोबरा से लंबगांव सड़क डबल लाइन हाट मिक्स डामरीकरण, खेट पर्वत और सेम नागराजा में रोप वे, अठारह वर्षों से लम्बित पीपल डाली से मयुंडा ललवाली सड़क का रिवाइज स्टीमेट स्वीकृत करने की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा। कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिलकर वानिकी और औद्यानिकी भरसार परिसर का निर्माण, प्रताप नगर में शोध प्रसार एवम माली प्रशिक्षण केंद्र और जड़ी बूटी शोध संस्थान का सब सेंटर मुखेम में खोलने की मांग की। विधायक नेगी ने कहा कि प्रतापनगर के समुचित विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाने के साथ ही अहम योजनाओं को संस्थानों के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
विधायक नेगी ने क्षेत्र के विकास को लेकर मंत्री सतपाल महाराज व गणेश जोशी को सौंपे ज्ञापन
Recent Comments
Hello world!
on