विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर पीएनबी ने बेहतर ग्राहक सेवा के लिए कई पहल शुरू की
देहरादून। विश्व उपभोक्ता दिवस प्रति वर्ष मार्च में उपभोक्ताओं के अधिकारों और आवश्यकताओं की संप्रभुता और सर्वाेच्चता को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है और निष्पक्ष और न्यायपूर्ण व्यवहार के लिए उनके दावे पर प्रकाश डाला जाता है। इस वर्ष की बुनियादी थीम “फेयर डिजिटल फाइनेंस“ है और बैंक अपने ग्राहकों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें संतुष्ट करने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने का प्रयास करता है, साथ ही साथ हर समय उनके हितों की रक्षा और उन्हें बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ने अपने कॉर्पाेरेट कार्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने की थी। मुख्य महाप्रबंधक परिचालन, गौरी प्रसाद शर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण के साथ सभा का स्वागत किया। इसके बाद, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अतुल कुमार गोयल ने सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने सबसे कमजोर लोगों सहित आबादी के सभी वर्गों तक पहुंचकर त्वरित और उत्तरदायी ग्राहक सेवा प्रदान करने के महत्व को रेखांकित किया। ग्राहक-केंद्रितता पर बैंक के निरंतर ध्यान को इस तथ्य से और भी रेखांकित किया गया है कि प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सभी स्टाफ सदस्यों को एक आंतरिक संदेश में स्पष्ट रूप से ग्राहकों के हितों को पहले रखने की आवश्यकता से अवगत कराया और बैंक द्वारा की गई सभी गतिविधियों और प्रयासों में उनकी आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रयास से अवगत कराया, चाहे वह एक नया उत्पाद/सेवा शुरू करना हो या उन्हें नियमित सेवा प्रदान करना हो।