देहरादून। वेद उनियाल विचार मंच द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून मे उत्तराखंड के नव निर्माण की संभावनाओं को लेकर सेमिनार किया। सेमिनार की अध्यक्षता सुशीला बलूनी द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि डॉ डी0 एन0 भटकोटी, व विशिष्ट अतिथियों मे वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, धाद के संस्थापक लोकेश नवानी, जगदीश कुकरेती थे। इस अवसर पर मंच के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र मे डॉ महेश कुड़ियाल, सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विजय जुयाल, पर्यावरण संरक्षण के लिए मैती आंदोलन के जनक पदम कल्याण सिंह रावत व साहित्य के क्षेत्र मे डॉ अतुल शर्मा को मानपत्र व शाल उढाकार सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील ध्यानी ने किया, इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षा कर रही सुशीला बलूनी ने कहाँ कि राज्य का स्वप्ना जो देखा था इन 21 वर्षों मे वह स्वप्निने धरे के धरे रह गए, वेद उनियाल को याद करते हुए उन्होंने कहाँ कि वह जूनूनी शख्शियत के धनी थे, विलक्षण ज्ञान, एक रणनितिकार थेद्य मुख्य अतिथि डॉ डी0 एन0 भटकटी ने कहाँ कि एवं एक नयी वैचारिक लड़ाई को धार देनी पडेगी, नौजवानों को तैयार करना होगाद्य वेद जैसे लोगों को तैयार करना होगा, उन्होंने कहाँ कि विचार और वैचारिकता की ओर मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा। लोकेश नवानी ने कहाँ कि इस समय राजनितिक प्रबंधन के लिए युवाओं व महिलाओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना होगाद्य राज्य मे युवाओं को मानसिक रूप से सकारात्मक सोच को बढ़ाना होगा द्य राज्य के विकास के लिए क्षेत्रीयता राजनितिक प्रबंधन योजना कि शख्त जरुरत हैं। वेद उनियाल की सोच व विचार को आगे लाना होगा।
वेद उनियाल विचार मंच ने राज्य के नवनिर्माण की संभावनाओं आयोजित किया सेमिनार
Recent Comments
Hello world!
on