```
उत्तराखंड

शुगर उद्योगपति लावा रमेश कट्टी एचकेजी में हिस्सेदारी हासिल करेंगे

देहरादून। बेलगाम स्थित चीनी उद्योगपति लावा रमेश कट्टी प्रतिष्ठित कट्टी परिवार से संबंधित हैं, ऑपन ऑफर के माध्यम से एचकेजी लिमिटेड के 1,36,50,000 इक्विटी शेयर एकुआयर कर रहे हैं, जिसके बाद लावा रमेश कट्टी एचकेजी लिमिटेड (बीएसई 539097) का नियंत्रण संभालेंगे। ऑपन ऑफर 23 सितंबर 2022 को खुलेगा और 7 अक्टूबर 2022 को बंद होगा। हाल ही में लावा रमेश कट्टी को 9 सितंबर से कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कुछ समय पहले कंपनी ने शिवसागर शुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड की ओर आयोजित नीलामी में चीनी मिल, को-जेन प्लांट, इथेनॉल प्लांट, ऑफिस बिल्डिंग, गोदाम और गेस्ट हाउस के अधिग्रहण में सफलतापूर्वक भाग लिया था। बैंक ने इसके लिए सैद्धांतिक पत्र भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *