```
उत्तराखंड

शौचालय के गड्ढे के ऊपर पढ़ाई करने को मजबूर नौनिहाल

देहरादून। डोईवाला के शेरगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहाल टूटे हुए शौचालय के गड्ढे के ऊपर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कई साल बीत जाने के बाद भी विभाग इसे लेकर कुछ नहीं कर पाया है।
हाल ही में चंपावत में एक शौचालय की छत गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी, ऐसा ही तस्वीर डोईवाला विधानसभा के शेरगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र का भी है। जहां एक दर्जन बच्चे शौचालय के गड्ढे के ऊपर पढ़ाई कर रहे हैं। शौचालय का गड्ढा चारों तरफ से टूट गया है, जिसके कारण अभिभावक यहां अपने बच्चों को भेजने से बच रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र चलाने वाले कहते हैं कि उन्हें हमेशा ही हादसे का भय सताता रहता है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में बच्चों को पढ़ाते हैं वो शौचालय के पिट के उपर बना हुआ है। शौचालय का ये पिट भी टूटने लगा है। इस पर दरारें पड़ चुकी हैं। जिसके कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कई बार मौखिक और लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी, मगर आज तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आंगनबाड़ी केंद्र के खस्ताहाल होने से अभिभावक भी अपने बच्चों को यहां भेजने से कतरा रहे हैं। अभिभावक और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग आंखें मूंदे बैठा है। इतनी खतरनाक परिस्थिति में भी अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार विभागीय अधिकारियों से इस समस्या को लेकर बात की, मगर नतीजा सिफर ही निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *