```
उत्तराखंड

श्री जी को नूतन वेदी में विराजमान किया गया

देहरादून। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमनटाउन सुभाष नगर में उत्थापन विधि की जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक मधु सचिन जैन ने बताया कि क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के आशीर्वाद, प्रेरणा और सानिध्य में, आचार्य श्री 108 शांति सागर जी महाराज के समाधि दिवस के उपलक्ष्य में भगवान पाश्र्वनाथ, चंद्रप्रभु भगवान, आदिनाथ भगवान, महावीर भगवान, माता पद्मावती और क्षेत्रपाल बाबा को पंचकल्याणक तक के लिए नूतन वेदी में अस्थाई रूप से विराजमान किया गया।
श्री जी को नवीन वेदी में विराजमान करने का सौभाग्य नितिन जैन पुत्र निर्मला जैन सोसायटी एरिया को प्राप्त हुआ जिसमे सौधर्म इंद्र का सौभाग्य मोहित जैन, आकांक्षा जैन, विभोर जैन पुत्र पुत्रवधु मधु जैन पत्नी स्वरू प्रवीण जैन, श्री जी की शांतिधारा करने का का सौभाग्य मोहित जैन पुत्र उषा जैन, यज्ञनायक अमित जैन, पूनम जैन, नैतिक जैन प्राप्ति मेडिकोज, कुबेर इंद्र प्रदीप जैन, सरिता जैन किरतपुर को प्राप्त हुआ इसके अलावा पूजा में कई महानुभाव सहभागी बने। जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने घर छोड़ कर भाग लिया और धर्म लाभ उठाया, जिसमें सभी ने पूरी विधि विधान के साथ यह मांगलिक कार्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति और निर्माण समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, राजीव जैन,मंत्री नवीन जैन, गौरव जैन, अमन जैन, संदीप जैन, अमित जैन, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *