संविदा कर्मियों ने सेवा विस्तारीकरण की मांग को लेकर शुरु किया धरना
उत्तरकाशी। जिले में स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी के दौरान आउटसोर्स के जरिए नियुक्त संविदा कर्मियों ने सेवा विस्तारीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। 31 मार्च 2022 तक अनुबंध खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा लेनी बंद कर दी है।
रविववार को सीएमओ कार्यालय उत्तरकाशी के बाहर अनिश्चिकालीन धरना शुरू करते हुए कोरोना काल में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर उन्होंने अपनी सेवाएं दी, लेकिन अब विभाग की ओर से बिना लिखित आदेश के उनकी सेवा लेने से मना कर दिया गया है। इस संबंध में आंदोलनकारियों ने डीएम को पत्र लिखकर सेवा विस्तारीकरण की मांग की है।