रुद्रपुर। कबाड़ के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद कबाड़ी नवाब अली ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर सद्दाम की हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को रुद्रपुर- काशीपुर हाइवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। देर रात कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी नवाब और उसकी महिला मित्र मेहरुम निशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि 18 मई को कबाड़ के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद कबाड़ी नवाब और उसके अन्य चार आरोपियों ने मिलकर सद्दाम की हत्या कर दी थी। गत 20 मई को कोतवाली पुलिस ने दो गंगाराम और शहनवाज को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया था। जबकि एक आरोपी जुबेर को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी नवाब और उसकी महिला मित्र निशा फरार चल रहे थे। देर रात फरार चल रहे दोनों आरोपियों को बारादरी रोड प्रीत विहार रुद्रपुर से गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सद्दाम के कपड़े आदि बरामद किए गए है। आरोपी नवाब का आपराधिक इतिहास भी है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।