रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें वसूली, चकबन्दी, भू-राजस्व, सिंचाई पर वसूली, विविध देय, राज्य कर, स्टाॅम्प, तालाब पुर्नजिवित आदि विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुऐ कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में अपनी रिर्पाेट प्राथमिकता से प्रस्तुत करें ताकि अभिलेखों के अभाव में अपराधी बच के समाज में अपराधों को बढ़ावा न दे सकें। उन्होने पुलिस विभाग को रात्रि में गस्त बढाने के निर्देश दिये ताकि चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को रोका जा सकें। उन्होने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु एसडीएम, पुलिस व खनन विभाग के साथ ही सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने हेतु संयुक्त रूप से कार्य करें व नियमित रूप से स्टोन क्रेसरों पर छापेमारी इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन होने वाले क्षेत्र में चेक पोस्ट का प्रस्ताव बना के प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके और उनसे नियमानुसार राजस्व की भी वसूली की जा सके। उन्होने कहा कि खनन वाले वाहनों को उनकी रूट की लम्बाई के अनुसार समय निर्धारित कर के रवन्न जारी करें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कोर्ट के लम्बित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होने तहसीलदारों को कडे निर्देश दिये कि नामान्त्रण के कार्याे को समय से पूर्ण करें अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि अभिलेखों का रख रखाव अच्छे से करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा छापेमारी व कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर फटकार लगाते हुये कडे निर्देश दिये कि कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लयी जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि आबकारी विभाग द्वारा जारी किये गये आरसी की प्रगति रिर्पाेट तुरन्त प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंः डीएम
Recent Comments
Hello world!
on