Saturday, July 27, 2024
Home उत्तराखंड समग्र शिक्षा के तहत शीघ्र भरे जायेंगे समन्वयकों के रिक्त पदः धन...

समग्र शिक्षा के तहत शीघ्र भरे जायेंगे समन्वयकों के रिक्त पदः धन सिंह रावत

देहरादून। राज्य में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड सभी के लिए शिक्षा परिषद के अंतर्गत समग्र शिक्षा में समन्वयकों के पदों को शीघ्र भर दिया जायेगा। समन्वयकों की नियुक्तियां राज्य, जनपद एवं ब्लाॅक स्तर पर की जायेगी, पहले चरण में राज्य एवं जनपदवार निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रतिनियुक्ति के माध्यम से समन्वयकों के 84 पद भरे जायेंगे। जिनकी शासन स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं द्वितीय चरण में ब्लाॅक एवं संकुल स्तर पर रिसोर्स पर्सन के 955 रिक्त पदों पर भी कार्मिकों की तैनाती की जायेगी जिनको भरने का निर्णय शीघ्र ले लिया जायेगा।
इस संबंध में सूबे के सहकारिता, शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को निर्देश जारी कर दिये हैं। मीडिया को जारी एक बयान में डाॅ0 रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहत्तर बनाने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सभी के लिए शिक्षा परिषद के अंतर्गत समग्र शिक्षा में समन्वयकों के पदों को शीघ्र भरने के निर्देश सचिव एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि समन्वयकों की नियुक्ति राज्य, जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर की जायेगी। पहले चरण में समन्यवकों के राज्य एवं जनपद स्तर पर रिक्त 84 पदों को विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरा जायेगा। जिस हेतु शासन स्तर पर स्वीकृति दे दी गई है। इसमें राज्य एवं जिला समन्वयक के 83 पद एवं एक पद राज्य समन्वयक (विधि) का शामिल है। डाॅ0 रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय में 10 पद, चमोली, उत्तरकाशी एवं अल्मोड़ा जनपद में 6-6, चम्पवात, बागेश्वर एवं रूद्रप्रयाग में 3-3 पद, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी एवं पौड़ी में 7-7 पद, देहरादून में पांच रिक्त पदों पर समन्वयकों की विभागीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनाती की जायेगी। इस संबंध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि समन्वयकों का चयन शैक्षिक गुणांक के आधार पर तैयार मैरिट के अनुसार किया जायेगा। जिसके लिए अंकों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर पर समन्वयकों की नियुक्ति के उपरंात द्वितीय चरण में ब्लाॅक एवं संकुल स्तर पर रिसोर्स पर्सन के 285 एवं संकुल संदर्भ व्यक्ति के 670 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जिसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

RELATED ARTICLES

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार...

Recent Comments