```
उत्तराखंड

सीडीओ ने कार्यालयों का निरीक्षण किया

रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विकास भवन स्थित कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बहुउद्देश्य वित्त एवं विकास निगम, आत्मा परियोजना, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा उद्यान विभाग के एकल कक्ष में संचालित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ सहायक, अर्थ एवं संख्या विभाग के तीन अपर सांख्यिकीय अधिकारी, एक प्रवर सहायक, एक अनुसेवक दो कम्प्यूटर सहायक व दो पीआरडी स्वंय सेवक अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये अपनी संस्तुति सहित इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों का रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, अल्मारियों में क्रमांक अंकित नही होना, अल्मारियों के अन्दर रखे अभिलेखों का सूक्ष्म विवरण मुख्य भाग में अंकित नही होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि कहा कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित समय के उपरांत ही कार्यालय से प्रस्थान करें। उन्होने कहा कि कार्यालय अवधि में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी की होगी। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यालयों की सफाई व्यवस्था एवं समस्त अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित कराने हेतु अभियान के रूप में कार्य करेें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *