देहरादून। कनाडा हेलीफैक्सए नोवा स्कोटिया में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के 65वें सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे सीपीए भारत रीजन के अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में भाग लियाद्य इस दौरान भारत के प्रतिनिधिमंडल ने जनरल एसेंबली तक तिरंगा मार्च निकाला। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी हाथ में तिरंगा लेकर एवं सिर पर ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर भारत के प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाएद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी धरती पर तिरंगा मार्च निकालना एक गौरव का क्षण था।
बता दें कि कनाडा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का थीम इंक्लूसिवए एक्सेसिबल अकाउंटेबल एंड स्ट्रांग पार्लियामेंटए द कॉर्नर स्टोन ऑफ डेमोक्रेसी एंड एसेंशियल फार डेवलपमेंट रहाद्य सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर आठ कार्यशालाएं आयोजित हुई। इस संसदीय सम्मेलन में भारत ने श्कार्यशाला जन संसद व नवाचार के माध्यम से सुगम्यताश् में पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। इस सम्मेलन में श्यूथ राउंडटेबल.सायबर बुलिंगरू यूथ ट्रोलिंग एंड मेंटल हेल्थश् सहित रोल ऑफ पार्लियामेंटरू अचीविंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्सश् एवम् श्महामारी के दौरान सदन की भूमिका और जिम्मेदारियांश् जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अचीविंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स विषय पर पक्ष रखते हुए कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिबद्ध है और लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं ने भी इस दिशा में गंभीर प्रयास किए हैं। श्महामारी के दौरान सदन की भूमिका और जिम्मेदारियांश् विषय पर कहा की वैश्विक महामारी में जहां पूरा विश्व कोरोना की वजह से रुका हुआ था। ऐसे में भारत की विधायिका के समक्ष चुनौती थी कि महामारी के साथ साथ संसद और विधानमण्डलों की बैठक कैसे बुलाई जाए। इन परिस्थितियों की चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी संसद एवं विधानसभाओं के सत्र चले पक्ष हो या विपक्ष सभी ने अपना सहयोग दियाद्य उन्होंने कहा की चुनौतियां हमको आने वाले समय के लिए तैयार करती है कि हम ऐसे कानून और योजनाओं का निर्माण करें ताकि हम आने वाली चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके।
सीपीए सम्मेलन में कनाडा में लहराया तिरंगा
Recent Comments
Hello world!
on