```
उत्तराखंड

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लॉन्च किया

देहरादून । सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपना पेटेंट कीटनाशक ब्लैक बेल्ट उत्तराखंड में लॉन्च किया। इस अवसर पर सुमील केमिकल इंडस्ट्रीज के निदेशक श्री सुकेतु दोषी ने कहा कि ब्लैक बेल्ट एक नई ड्राई कैप टेक्नोलॉजी से बना उत्पाद है, जिसके माध्यम से कीटनाशक के सभी एक्टिव रसायन सुरक्षित एक पॉलीमर कैप्सूल में बंद रहते हैं। यह रसायन ड्राई कैप के माध्यम से पौधों की पत्तियों पर उचित समय के साथ उचित मात्रा में पहुचते है, जिससे कि पौधों को कीटों से सुरक्षित रखा जा सके। इस तरह ब्लैक बेल्ट पौधों से अलग अलग प्रजाति की सुंडियो का नियंत्रण करता है।
ब्लैक बेल्ट अलग-अलग प्रकार के कीटों और अलग अलग प्रकार की फसलों पर कारगर है जिसमें धान, कपास, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन के साथ-साथ टमाटर, गोभी, मिर्ची और प्याज की फसलें भी शामिल है।
श्री सुकेतु दोशी, सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निदेशक ने कहा कि, ब्लैक बेल्ट एक अद्वितीय संकल्पना है जिसमें कंपनी की पेटेंट की हुई ड्राई कैप टेक्नोलॉजी है जो कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अधिक जहरीले तरल फॉर्मूलेशन का एक सुरक्षित विकल्प है।
ब्लैक बेल्ट पानी में घुलने वाला कीटनाशक है, और इसे निर्धारित मात्रा में ही उपयोग किया जाना चाहिए (270 से 300 ग्राम प्रति एकड़)। इसे पानी में मिलाकर पौधों पर निर्धारित समय पर छिड्काव करने से इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है। ब्लैक बेल्ट पौधे की सतह पर समान रूप से फैलता है और बहुत जल्दी निर्धारित कीटों का नियंत्रण करता है।
सुगंधहीन ब्लैक बेल्ट ड्राई कैप टेक्नोलॉजी के कारण यह लंबे समय तक पौधों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही ब्लैक बेल्ट का मिट्टी और पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज का मुख्यालय मुंबई में है और यह कंपनी तकनीक के आधार पर आधुनिक फसल सुरक्षा और विशेष खाद बनाने के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनी बनने की ओर अग्रेसर है। विश्वभर के 80 से ज्यादा देशों में कंपनी के उत्पाद बड़ी मात्रा में निर्यात किए जाते हैं जिसमें अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अमेरिका, एशिया और मिडिल ईस्ट के देश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *