Saturday, July 27, 2024
Home उत्तराखंड स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली बैठक

टिहरी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त, 2022 को परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी प्रकार समय प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में तथा 10 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कॉलेज (पी.आई.सी.) नई टिहरी में झंडारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया कि स्मारकों/ प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, रंग-रोगन एवं सौन्दर्यीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें। समस्त विभागाध्यक्ष कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग से संबंधित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किये जाने में अनावश्यक व्ययभार से बचा जाय एवं प्रकाशीकरण हेतु कम बोल्टेज के (एलईडी) बल्बों का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रमों द्वारा और सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों/संदेशों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विषय को जनसमुदाय के बीच प्रचारित और प्रसारित किया जाय। जिला शिक्षा अधिकारी को डिजीटल प्लेटफार्मस पर इंटर कालेज बहस ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता/देशभक्ति निबंध लेखन और कविता प्रतियोगितायें करवाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालध्यक्षों को निर्देशित किया कि ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत नागरिकों द्वारा अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु राष्ट्रीय ध्वज संहिता, 2002 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में अंतर्विष्ट उपबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराहों पर दिनांक 14 अगस्त 2022 को सांय 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक तथा दिनांक 15 अगस्त 2022 को प्रातः 6ः00 बजे से 11ः00 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त, 2022 की सायं 6ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक सरकारी भवनों /इमारतों एवं स्वतन्त्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान कराया जायेगा, जिसमें व्यापार मण्डलों, गैर शासकीय संस्थाओं व अन्य संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी।

RELATED ARTICLES

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार...

Recent Comments