स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मियों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन
टिहरी। कोविड संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग सेवाएं देने वाले कर्मियों की पुनर्नियुक्ति की मांग के समर्थन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कहा कि जिन कर्मियों ने कोरोना के समय जानजोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी है। सरकार ने 31 मार्च को उनकी सेवाएं समाप्त कर अमानवीय कार्य किया है।
स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मियों का सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए फिर से सेवा में लेने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कर्मियों के समर्थन में धरना देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा बहाल करने की मांग की।