```
उत्तराखंड

हरिद्वार में गंगा में युवक लगा रहे ‘मौत की छलांग’

हरिद्वार। आए दिन गंगा में डूबकर लोगों की मौत हो रही है। जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस की गंगा की तेज धारा में युवकों और बच्चों को छलांग नहीं लगाने की अपील कर रही है, लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। हरिद्वार में अभी भी कई बच्चे और युवक ब्रिज से गंगा नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं।
बता दे कि बीते साल तक गंगनहर पर बने पुलों से बच्चे और युवक बेखौफ होकर गंगा में छलांग लगाते थे, जिससे हर साल न जाने कितने लोग की गंगा में डूबकर मौत हो जाती थी। इस समस्या से निपटने के लिए तत्कालीन कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने सभी पुलों पर लोहे के ऊंचे जाल लगवाने का काम किया था, लेकिन अब आलम यह है कि खतरे से बेखबर युवक अब भी इस जाल पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा रहे हैं। जिसके कारण कई बार युवक गंगा की तेज लहरों में भी बह चुके हैं। बावजूद इसके किसी पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। इस साल भी अब तक गंगा की तेज लहर में 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की डूबकर मौत चुकी है। इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन पिछले कुछ दिनों से गंगा में जल पुलिस के जरिए लोगों को सतर्कता बरतने के साथ-साथ सिर्फ गंगा घाटों में रेलिंग के अंदर ही नहाने की अपील कर रही है, लेकिन यह अपील भी युवकों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। अभी भी रोजाना कई युवक गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं। जिसका परिणाम भयावह हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *