```
उत्तराखंड

हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखण्ड सरकार के साथ साझेदारी को और किया मजबूत

देहरादून । देश के नागरिकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, मोटरसाइकिलें और स्कूटर्स बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखण्ड के पुलिस विभाग को 150 हीरो मोटरसाइकिलें सौंपी हैं।
यह मोटरसाइकिलें कंपनी के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम ‘हीरो वीकेयर’ के अंतर्गत की गई इसकी पहलों के तहत सौंपी गई हैं। इल मोटरसाइकिलों में तकनीकी रूप से उन्नत हीरो ग्लैमर एफआइ125 शामिल है जिनका इस्तेमाल पुलिस के अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सक्रिय पेट्रोलिंग के लिये करेंगे। इस प्रकार सड़क सुरक्षा समेत संपूर्ण सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
इन हीरो ग्लैमर एफआई125 मोटरसाइकिलों में आवश्यक एसेसरीज, जैसे सायरन और फ्लैशलाइट्स खासतौर से फिट की गई हैं। यह मोटरसाइकिलें मंगलवार, 28 जून को उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गईं। इस मौके पर उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार, हरिद्वार में हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट ऑपरेशंस के प्रमुख श्री यशपाल सरदाना और राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाते हुए, उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हम ऐसी नेक पहल के लिये उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के साथ जुड़ने पर हीरो मोटोकॉर्प की प्रशंसा करते हैं। हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और कॉर्पोरेट संचार के प्रमुख श्री भारतेंदु काबी ने कहा, “हमने लोगों की सुरक्षा के लिये सामुदायिक पहुँच के कई कार्यक्रमों में हमेशा उत्तराखण्ड के पुलिस विभाग और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हीरो मोटोकॉर्प हमेशा ऐसी पहलों में आगे रही है, ताकि एक ज्यादा हरित, सुरक्षित और समानता वाला समाज सुनिश्चित हो सके। हम राज्य सरकार के साथ अपनी भागीदारी के महत्व को समझते हैं और इस प्रकार की सामुदायिक पहलों से इस रिश्ते को मजबूत बनाना जारी रखेंगे।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *