Saturday, May 18, 2024
Home उत्तराखंड मानव जीवन में परिलक्षित होती है आकाश तत्व की महत्ताः सीएम धामी

मानव जीवन में परिलक्षित होती है आकाश तत्व की महत्ताः सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर, देहरादून में विज्ञान भारती उत्तराखण्ड एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल कॉफ्रेंस एण्ड एग्जिबीसन ऑन आकाश तत्व व आकाश फार लाइफ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नेशनल कॉफ्रेंस एण्ड एग्जिबीसन ऑन आकाश तत्व व आकाश फार लाइफ से संबंधित एटलस एवं सार संग्रह का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित आकाश तत्व सम्मेलन में देश भर से आए विषय विशेषज्ञों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पावन धरा पर आयोजित यह चिंतन कार्यक्रम निश्चित रूप से पंच महाभूतों में प्रधान आकाश तत्व के नवीन आयामों की विवेचना करने में सफल होगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके साथ जय अनुसंधान जोड़कर इसे पूर्णता प्रदान की है। जय विज्ञान और जय अनुसंधान ये दो शब्द आज के विश्व में विज्ञान और अनुसंधान इन दोनों की महत्ता स्पष्ट करते हैं। आज का नया भारत विज्ञान के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुरातन व आधुनिक विज्ञान दोनों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सीएसआर अर्थात कॉर्पाेरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी की तर्ज पर एसएसआर अर्थात साइंटिफिक सोशल रेस्पांसिबिलिटी के विचार को अपनाने की वैज्ञानिकों से अपील की है। इस प्रकार के सम्मेलन वैज्ञानिक समुदाय के क्रिएटिव माइंडस को एक मंच पर लाकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करने का मजबूत प्रयास है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पांच तत्वों आकाश, वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन पंच तत्वों के संरक्षण व संवर्धन की हमारी प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन में विचार-विमर्श हो रहा है, जो निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में देखने को मिलता है कि आकाश तत्व की महत्ता मानव जीवन के साथ-साथ देवी-देवताओं में भी परिलक्षित होती है। हमारी सनातन मान्यताओं के अनुसार आकाश में परमात्मा का, देवी-देवताओं का वास होता है। संसार की समस्त चिकित्सा पद्धतियां भी आकाश तत्व की महत्ता को भली-भांति समझती हैं। आज विश्व में अपनी सशक्त छवि को प्रतिस्थापित करता नया भारत हर क्षेत्र की तरह आकाश तत्व सम्बन्धी वैज्ञानिक अनुसंधानों में भी नये आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े गर्व का विषय है कि भारत सरकार ने एक नवीन पहल सनातन विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए 4 नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक आकाश तत्व सम्मेलन की सीरीज के आयोजन का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की विराट वैज्ञानिक सोच और हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से आज हमारा देश पूरी दुनिया में शोध एवं अनुसंधान कृषि, व्यापार, विज्ञान प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है। आज का नया भारत अपनी संस्कृति-अपनी पहचान के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

पिकअप की चपेट में आने से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर...

दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

देहरादून। डोईवाला स्थित भारत ट्रेडर्स और डेकोर्स की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को...

घर में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

रूड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

पिकअप की चपेट में आने से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर...

दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

देहरादून। डोईवाला स्थित भारत ट्रेडर्स और डेकोर्स की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को...

घर में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

रूड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो...

शॉर्ट सर्किट से ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

रूड़की। लक्सर क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।...

Recent Comments