```
उत्तराखंड

108 में फंसे लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला

नैनीताल। भारी बरसात के चलते राज्य में सारे नदी नाले इन दिनों उफान पर है जिनमें कई बार वाहनों के फंसने की सूचनाए भी आ रही है। इस क्रम में हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग चोरगलिया के पास शेर नाले के उफान पर आ जाने से सितारगंज से हल्द्वानी आ रही 108 सेवा नाले में फस गई जहां पांच जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से वाहन में फसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना रविवार सुबह करीब 2 बजे की है जहां सितारगंज से एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। बताया जा रहा है किं रास्ते में महिला ने 108 सेवा में ही बच्चे को जन्म दिया। जिस पर जच्चा बच्चा के इलाज के लिए उनको हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। इस दौरान जल्द बाजी में 108 सेवा का चालक वाहन को नाले से पार करने लगा। जिससे चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगियंा दांव पर लग गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सवार सभी लोगों को पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। वाहन से सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद गाड़ी में सवार मरीज और तीमारदारों ने पुलिस और स्थानीय लोगों का आभार जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *