हल्द्वानी। ऑपरेशन मेघदूत में 38 साल पहले शहीद हुए कुमाऊं रेजिमेंट के जवान चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके आवास हल्द्वानी पहुंचेगा। शहीद परिवार उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है। ऐसे में उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लाए जाने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में बरसात होने के चलते सेना का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया है। जिसके चलते बुधवार तक उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की संभावना है। उनके आवास पर भारी सुरक्षा के बीच उनका पार्थिव शरीर लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है। जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके आवास से लेकर रोड तक पूरी तरह से जिला प्रशासन ने तिरंगे से सजाया हुआ है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद चंद्रशेखर के आवास पहुंचेंगे। जहां वे शहीद को श्रद्धांजलि देंगे। हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर अभी भी लेह के सैनिक हेड क्वार्टर में रखा हुआ है। जहां मौसम खराब होने के चलते सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार का उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचेगा। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
38 साल बाद शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर बुधवार को घर आने की उम्मीद
Recent Comments
Hello world!
on