देहरादून। देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि छह सफल वर्षों की एक श्रृंखला के बाद, हम एक बार फिर 7वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 (डीआईएफएफ) का आयोजन 11 से 13 नवंबर 2022 तक सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड में कर रहे हैं। जिसके लिए फिल्म एंट्रीज आमंत्रित की जा रही है। राजेश शर्मा ने बताया कि डीआईएफएफ का मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर के सिनेमाघरों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित, पुरस्कार विजेता और दुनिया भर में सराहना की जाने वाली फिल्मों को पेश करना है, जो आमतौर पर पूरे भारत में उपलब्ध नहीं हैं। सिनेमा के साथ-साथ सेमिनार, प्रस्तुति, चर्चा और दर्शकों के साथ फिल्म बिरादरी की बातचीत भी इस प्रतिष्ठित सिनेमाई आयोजन के महत्वपूर्ण अंग हैं।
देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पिछले चार वर्षों की अपार सफलता के बाद, हम दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में फिल्म जागरूकता फैलाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह न केवल अप्रयुक्त स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाएगा बल्कि क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं और निर्माताओं को मुंबई फिल्म उद्योग के करीब लाएगा। यह अखिल भारतीय और विदेशों के विशद फिल्म निर्माताओं से मिलने के लिए एक साझा मंच भी तैयार करेगा। यह युवाओं को दुनिया भर की मशहूर हस्तियों से अपनी जबरदस्त क्षमता और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में भी सक्षम बनाएगा। 7वां देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मुफ्त पंजीकरण के माध्यम से सभी के लिए खुला है। पूरे भारत से लगभग 70 से 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और हम उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग का ध्यान रख रहे हैं। हम आयोजन स्थल पर लगभग 5000-6000 फुटफॉल की उम्मीद कर रहे हैं।
7वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्म एंट्रीज आमंत्रित
Recent Comments
Hello world!
on