Tuesday, May 7, 2024
Home उत्तराखंड जनपद में अब तक 15-18 आयु वर्ग के कुल 63 हजार को...

जनपद में अब तक 15-18 आयु वर्ग के कुल 63 हजार को दी गयी वैक्सीन की पहली डोज

शहर के 13 हजार किशोरों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
समय से पूरा कर लिया जाएगा लक्ष्य: डा.नरेश चौधरी

हरिद्वार।  जनपद में 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के साथ 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने के लिये विशेष जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संयोजक एवं वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी ने बताया कि सभी स्कूल एवं कालेजो में 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत लगभग सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिन स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं अभी भी वैक्सीन नहीं लग पायी है। उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए 5 मोबाईल टीम बनाई गयी हैं। प्रधानाचार्यों की मांग के अनुसार टीम स्कूल या कालेजों में जाकर वैक्सीन लगा रही हैं। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए नगर हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, भूपतवाला, खडखड़ी एवं बीएचईएल में क्षेत्र निर्धारित किये गए हैं। इसके अलावा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 24 घंटे चलने वाली जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीन से वंचित छात्र-छात्राओं को सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों के साथ वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

डा.नरेश चौधरी ने बताया कि जनपद में 15-18 आयु वर्ग के 63 हजार लाभार्थियों को अब तक वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। हरिद्वार नगर क्षेत्र में 15 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 13 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष लाभार्थी या हरिद्वार से बाहर हैं, या अस्वस्थ हें। बाहर गए लाभार्थियों को वापस लौटने पर अस्वस्थ चल रहे लाभार्थियों को स्वस्थ होने पर पहली डोज देकर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में डा.शीनम, डा.संगीता, डा.तरंग रावत, डा.भावना जोशी, डा.वैशाली, डा.स्वप्निल मिश्रा, डा.इन्दु गौतम, डा.उर्मिला पाण्डेय, पूनम, जयप्रकाश रावत, गणेश, राहुल खाली, भूमिका, गुड्डु, अजय भूषण, मनोज कफल्टिया, संचित जोशी, मोहित सैनी, पूजा खायनात, दिव्या थपलियाल, आस्था शुक्ला, साक्षी फुलैरा, मुस्कान, कनिका, आयुषी, शुर्भि अग्रवाल, सोनी गोगना, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार सहित रेडक्रास के 400 स्वयंसेवक सहयोग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कोविड महामारी के सामने आने के बाद से इससे बचाव तथा राहत अभियान में डा.नरेश चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोविड वैक्सीन आने के बाद उनके संयोजन में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके पूर्व पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में भी डा.नरेश चौधरी का विशेष योगदान रहा है।

RELATED ARTICLES

यात्रा के साथ नौकायन का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के साथ श्रद्धालु इस वर्ष तीर्थयात्री मनेरी में नौकायन का लुत्फ उठा पाएंगे। जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की ओर से...

भाऊवाला में सुंदरवन बस्ती में लगी आग, 54 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक

देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी...

जिलाधिकारी खुद पहुंचे जंगल की आग बुझाने

पौड़ी। मुख्यालय स्थित टेका मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यात्रा के साथ नौकायन का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के साथ श्रद्धालु इस वर्ष तीर्थयात्री मनेरी में नौकायन का लुत्फ उठा पाएंगे। जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की ओर से...

भाऊवाला में सुंदरवन बस्ती में लगी आग, 54 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक

देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी...

जिलाधिकारी खुद पहुंचे जंगल की आग बुझाने

पौड़ी। मुख्यालय स्थित टेका मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आग...

दून अस्पताल में भर्ती इस्कॉन के चेयरमैन गोस्वामी महाराज का निधन

देहरादून। इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ संन्यासियों में से एक और इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का सुबह देहरादून...

Recent Comments