देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले में भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को हाई कोर्ट द्वारा नोटिस दिए जाने को देखते हुए नैतिकता के आधार पर कौशिक से राज्य की विधानसभा से त्यागपत्र दिए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कौशिक को इस मामले में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए व जब तक दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता राज्य विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मदन कौशिक पर राज्य हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं ऐसे में भाजपा जब बहुत नैतिकता का बखान करती है तो यह निश्चित तौर पर प्रदेश प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का दायित्व बन जाता है, तत्काल इस्तीफा दें वह राज्य में आदर्श प्रस्तुत करें।
हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले में लिप्त भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक इस्तीफा देंः धीरेंद्र प्रताप
Recent Comments
Hello world!
on