Saturday, July 27, 2024
Home उत्तराखंड कांग्रेस वंशवाद की बेल लेकर चल रहीः शिवराज

कांग्रेस वंशवाद की बेल लेकर चल रहीः शिवराज

देहरादून। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार को नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के चुनाव प्रचार में पहुंचे। मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा स्थल पर जनसभा को को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य व संजीव आर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी को धोखा दिया है। एमपी के सीएम चैहान ने कहा कि जनता याद करे जब यशपाल और संजीव भाजपा के दर पर आए थे और गुहार लगा रहे थे कि उन्हें हरीश रावत से बचा लिया जाए। भाजपा ने सम्मान करते हुए पिता-पुत्र दोनों को टिकट दिया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताने के लिए पूरा जोर लगाया। पांच साल तक यशपाल आर्य को मंत्री पद दिया।
पर आखिरी समय में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी को धोखा दिया और वापस हरीश रावत के चरणों में बैठ गए। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हर महिला को पांच हजार रुपये देने की बात कह रहे हैं, पर वह इस योजना को पंजाब, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करवा पा रहे हैं। इससे साफ होता है कि उनकी बातें पूरी तरह झूठी हैं। चैहान ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की बेल लेकर चल रही है। संजीव व यशपाल भी इसी बेल का हिस्सा हैं। जबकि भाजपा में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री, सैनिक और किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन जाता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि उत्तराखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है, इसलिए भाजपा को जिताकर उत्तराखंड के विकास की गति को और तेज कराएं। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया, पर इस नारे को भाजपा ने सच साबित करते हुए महिलाओं को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हर इलाके में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे साफ होता है कि इस बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी। इस दौरान विवेक शाह, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, रीना मेहरा, अंबा आर्य, प्रकाश आर्य, हरीश भट्ट, मनोज जोशी, मोहित रौतेला आदि उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नैनीताल में अपने मझे हुए अंदाज में भाषण देते हुए लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की तरह वह भी नैनीताल की बहनों के भाई हैं। इसलिए वह नैनीताल वालों के भी मामा हैं। वह नैनीताल के विकास की खुद गारंटी लेते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड, चार धाम विकास के साथ ही कई योजनाओं का तोहफा दिया है। इसके अलावा नैनीताल से काठगोदाम तक रोपवे की बड़ी योजना उन्होंने खुद आगे बढ़ाने का वायदा किया है।

RELATED ARTICLES

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस संबंध में...

श्रीदेव सुमन को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी। टिहरी राजशाही के खिलाफ 84 दिनों तक भूख हड़ताल करने वाले और महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर...

मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल...

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार...

Recent Comments