देहरादून। हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान निरवाण सिंह, गुरु देव, सिंह कृष्ण कुमार, बुद्ध राम कोहली, शकुन्तला देवी, रोशनी देवी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस इरफान चेची दीपचंद जसपाल सिंह ने डालीपुरा कटेबड चमरिया गैंडीखाता दूधलादयालवाला डंडियानवाला रसूलपुर मीठी बैरी और जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेगी।
भाजपा ने तो पूरे 5 साल क्षेत्र की अनदेखी करके रखी जिसके कारण यहां समस्याओं का अंबार लग गया है ना यहां पर हॉस्पिटल है ना तहसील है ना बच्चों के लिए अच्छे स्कूल है ना बेरोजगारों के लिए रोजगार के हुई साधन है ना किसानों के लिए किसान सुविधा केंद्र हैं ना अच्छी सड़कें हैं ना बिजली है ना पानी है जिसके कारण क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है भाजपा के विधायक ने इस क्षेत्र की हमेशा से ही अनदेखी करके रखी और विकास अवरुद्ध रहा, परंतु आज समय आया है कि आप कांग्रेस पार्टी को वोट दें कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके और इस क्षेत्र का विकास हो सके जो आज तक नहीं हुआ है। अनुपमा रावत ने कहां की महिला मंगल दलों को भी कोई खास तवज्जो इस क्षेत्र में नहीं मिल पाई है और ना ही उनके पास कोई रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाए हैं जिसके लिए भाजपा की सरकार और क्षेत्रीय विधायक दोषी हैं कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले महिलाओं के रोजगार की बात होगी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा, उन्होंने आवाहन करते हुए जनता से कहा कि वह 14 तारीख को कांग्रेस को वोट दें ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके और महंगाई बेरोजगारी दूर हो सके।
कांग्रेस करेगी क्षेत्र का चहुंमुखी विकासः अनुपमा
Recent Comments
Hello world!
on