देहरादून। एम्स ऋषिकेश में हुई 800 नियुक्तियों जिनमें 600 नियुक्तियां एक ही राज्य से करने के विरोध में सरस्वती विहार चैक अजबपुर में क्षेत्र की जनता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सभी नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग की और इस घोटाले में लिप्त डायरेक्टर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र सरकार की भूमिका को भी जांच के दायरे में लाने की मांग की।