First एवर बीएमडब्ल्यू आई 4 भारत में लाँच
देहरादून। फस्र्ट एवर बीएमडब्ल्यू आई 4 को आज भारत में लाँच किया गया है बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की सर्वाधिक व्यापक पोर्टफोलियो की पेशकश करने वाली पहली कार निर्माता हैे इलेक्ट्रिफाइंग बीएमडब्ल्यू आई 4 बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक मॉडल है जो पूरी तरह ड्राइविंग डाइनैमिक्स पर केन्द्रित है यह अल्टीमेट इलेक्ट्रिक ड्राइविंग मशीन है जो नेक्स्ट जेन जॉय बीएमडब्ल्यू ऐटिट्युड की भावना का प्रतिनिधित्व करती है बीएमडब्ल्यू आई 4 में स्पोर्टिंग कौशल का एक ऐसे रेंज के साथ संयोजन है जो आराम भरपूर जगह और व्यावहारिकता के साथ लम्बे सफर के लिए भी माकूल है।
विक्रम पावाहए प्रेसीडेंटए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के ने कहा कि बीएमडब्ल्यू आई 4 के लाँन्च के साथ मैं देश में प्रथम इलेक्ट्रि मिड.साइज सिडान को पेश करते हुए उत्साहित हूँ बीएमडब्ल्यू आई 4 संवहनीयता के अभूतपूर्व अनुभव के साथ बड़ी सहजतापूर्वक ड्राइविंग के आनंद का संयोजन करता है बीएमडब्ल्यू ईड्राइव टेक्नोलॉजीए हाई वोल्टेज लिथिअम आयन बैटरीए रीयर व्हील ड्राइव और ऐडवांस्ड सस्पेन्शन काइनेमेटिक्स के अद्वितीय संयोजन की बदौलत बीएमडब्ल्यू आई 4 असाधारण स्पोर्टी अहसास प्रदान करती है। यह भारत की सबसे लम्बी रंेज का इलेक्ट्रिक वाहन है श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परिवेश जगहए और रीयर ऐक्सल सस्पेन्शन के साथ परम लग्जरी ज्यादा लम्बे सफर के लिए भी अधिकतम आराम सुनिश्चित करती है डाइनैमिक आरामदेह और समान अनुपात में शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू आई 4 हर दिन हर समय अपेक्षाओं से बढ़ कर असली इलेक्ट्रिफाईंग अनुभव प्रदान करती है बीएमडब्ल्यू ग्रुप के पास आज भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रि कार्स का सबसे व्यापक और विविधत पोर्टफोलियो है। ऑप्शनल एम एयरोडाइनैमिक किट इसके डाइनैमिक और स्पोर्टी कैरिक्टर को बेहतर बनाती हैं इसमें शामिल हैं एम एयरोडायनामिक बम्पर्स एक्सक्लूसिव 18 या 19.इंच एम लाईट एयरोडाइनैमिक अलॉय व्हील्स और हाई.ग्लॉस ब्लैक में एम एलमेंट्स फस्र्ट.एवर बीएमडब्ल्यू आई 4 असीमित किलोमीटर के लिए स्टैण्डर्ड दो साल की वारंटी के साथ मिलेगी। रिपेयर इन्क्लूसिव परिचालन के तीसरे वर्ष से अधिकतम पांचवें वर्ष तक किसी माइलेज लिमिटेशन के बगैर वारंटी को एक्सटेंड कर सकता है। बैटरीज पर आठ वर्षों के लिए या 160000 किलोमीटर तक के लिए वारंटी है।