```
उत्तराखंड

ग्राफिक एरा ने मनाया आजादी का अमृत मोहोत्सव

देहरादून। आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राफिक एरा हिल विवि में आयोजित किया गया। जिसमें देश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों के 75 वर्ष पर प्रकाश डाला गया। प्रथम चरण में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने वैश्विक सत्र में पर्यावरण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वच्छ भारत प्रतियोगिता, स्वच्छ सर्वेक्षण, कचरा मुक्त शहर, सफाई मित्र सुरक्षा चालान, नमामि गंगे जैसे कार्यक्रम प्लास्टिक कचरा

प्रबंधन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, ऐसी पहलों से समाज और सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है और सामाजिक सुधारों की उम्मीद की जा सकती है। ग्राफिक एरा हिल विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ। जे कुमार ने कहा कि यह महोत्सव अपनी तरह की अनूठी पहल है जो न केवल युवाओं के लिए मार्गदर्शक साबित होगी, बल्कि उनके विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में विवि के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, पीडीपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीए आनंद, हल्द्वानी कैंपस के निदेशक डॉ। मनीष बिष्ट, भीमताल कैंपस के निदेशक डॉ। मनोज लोहानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *