देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान मे श्री गुरु हर राय जी का 392 वा पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई अमन दीप सिंह ने शब्द ऐसे गुर को बल बल जाइये, आप मुक्त मोहे तारे, अखण्ड पाठ के भोग के पश्चात हैड ग्रंथो भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु हर राय साहिब जी ने रोगियों के लिए कीरत पुर साहिब मे एक बहुत बड़ा हस्पताल खोला जहाँ पर गरीब संगत निशुल्क इलाज करवाती थी कीरत पुर साहिब मे बहुत सुन्दर बाग लगवाए जहाँ पर जीवों की जाती थी, गुरवाणी एवं कुदरत को गुरु साहिब बहुत प्यार करते थे।
भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द मेरा मात पिता हर राया, भाई सतवंत दिंघ जी ने शब्द हक परवर हक केस करता हर राय एवं भाई प्रीतम सिंह लिटिल ने शब्द सा धरती भई हरयावली जिथे मेरा सतगुर बैठा आये का गायन कर संगत को निहाल किया।
श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु हर राय जी का प्रकाश पर्व
Recent Comments
Hello world!
on