Thursday, September 19, 2024
Home शिक्षा उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत बोले, 13 महाविद्यालयों में बनाये जायेंगे बालिका...

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत बोले, 13 महाविद्यालयों में बनाये जायेंगे बालिका छात्रावास

4 सालों में अवस्थापना कार्यों पर खर्च किये गये 300 करोड़

देहरादून। सूबे के 13 राजकीय महाविद्यालयों में बालिका छात्रावासों के निर्माण पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 48 करोड़ 62 लाख की धनराशि खर्च की जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 50 बेड के 13 बालिका छात्रावासों का आगणंन शासन को उपलब्ध करा दिया है। शासन की टीएसी द्वारा छात्रावासों के निर्माण हेतु कुल 18 करोड़ 62 लाख की धनराशि का अनुमोदन कर दिया गया है। विगत चार वर्षों में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग दो दर्जन महाविद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य लघु कार्यों हेतु राज्य सेक्टर एवं रूसा के अंतर्गत लगभग 300 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सूबे के 13 महाविद्यालयों के छात्रावासों पर 48 करोड़ 60 लाख की धनराशि खर्च की जायेगी। जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय पाबौं (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड (चमोली)़, राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसैड (उत्तरकाशी)़, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी)़, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट (चम्पावत)़, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (रूद्रप्रयाग)़, राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण (चमोली)़, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट (अल्मोड़ा)़ एवं राजकीय महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा) शामिल है। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक महाविद्यालयों को भवन उपलब्ध कराया गया है। विगत चार वर्षों में विभाग के अंतर्गत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में लगभग दो दर्जन महाविद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य लघु कार्यों हेतु राज्य एवं रूसा के अंतर्गत लगभग 300 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है। जिसमें राज्य सेक्टर के अंतर्गत 142 करोड़ एवं रूसा योजना के तहत 150 करोड़ से अधिक की धनराशि शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत), राजकीय महाविद्यालय मुवानी (पिथौरोगढ़), राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय पाबौं (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय नंदासैण (चमोली), राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय ब्रहमाखाल (उत्तरकाशी), राजकीय महाविद्यालय दुग नाकुरी (बागेश्वर), राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय घाट (चमोली), राजकीय महाविद्यालय कमांद (टिहरी), राजकीय महाविद्यालय पतलोट (नैनीताल), राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल), राजकीय महाविद्यालय गणई गंगोली (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय खैरासैण सतपुली (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय गरूड़ (बागेश्वर), राजकीय महाविद्यालय पाटी (चम्पावत), राजकीय महाविद्यालय खानपुर (हरिद्वार), राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी (टिहरी), राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ (चमोली), राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) के भवनों का निर्माण कार्य एवं राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी (टिहरी) तथा राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर (देहरादून) में विज्ञान संकाय भवन के निर्माण कार्यों हेतु धनराशि आवंटित की गई।

RELATED ARTICLES

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु

चमोली। मंगलवार को श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ गयी है वही अलकनंदा नदी के तट पर...

माणा गांव के वेद व्यास मंदिर में मृतक व्यक्तियों की मूर्ति लगाने का विरोध करने जा रहे भैरव संगठन के लोगों को पुलिस ने...

चमोली। देश के प्रथम गांव माणा के वेद व्यास मंदिर में मरे हुए व्यक्तियों की मूर्ति लगाने का विरोध करने जा रहे भैरव संगठन...

मां चण्डिका रामलीला कमेटी की हुई बैठक

चमोली। माँ चण्डिका रामलीला कमेटी की एक आम बैठक सिमली (कर्णप्रयाग) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष संजय डिमरी द्वारा...

चमोली पुलिस ने दिखाई मानवता, सड़क अवरुद्ध होने पर फंसे यात्रियों को पहुँचाया अस्पताल

चमोली। चटवापीपल के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। जिसमें कुछ ऐसे भी थे जो बीमार स्थिति में...

Recent Comments