```
उत्तराखंड

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : महामण्डलेश्वर पूजानंद सरस्वती

हरकी पैड़ी पर किया भोजन प्रसाद वितरण

हरिद्वार। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पूजा नंद सरस्वती ने हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर गरीब निराश्रितों को भोजन प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर पूजानंद सरस्वती ने सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा कि गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सभी को मिलजुल कर गरीब असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए। एकजुट होकर ही निराश्रितओं की सेवा की जा सकती है। संत महापुरुष हमेशा ही अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा में अपना योगदान प्रदान करते कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी और से प्रतिमाह हरकी पैड़ी पर लंगर का आयोजन कर गरीब, निसहायों को भोजन प्रसाद वितरित किया जाता है। श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से चल रहा गरीबों की मदद का यह सिलसिला अनवरत् जारी रहेगा।  कोरोना काल में भी संत समाज ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए समस्त हरिद्वार में अन्न क्षेत्र चलाकर गरीब जरूरमंदों की सहायता की और घर घर राशन पहुंचाया। जिससे किसी भी परिवार को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड। उन्होंने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भगवान शिव की जटाओं से निकलने वाली पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ बनाएं रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

मां गंगा युगो युगो से अविरल व निर्मल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। गंगा को  स्वच्छ बनाए रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। मां गंगा में करोड़ों लोगों की आस्था है। लेकिन आस्था के साथ स्वच्छता और निर्मलता का विशेष ध्यान भी श्रद्धालु भक्तों को रखना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है। इसलिए सभी लोग सतर्कता बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना सहयोग प्रदान करें। क्योंकि सतर्कता ही बचाव है और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए हैं किसी भी बीमारी का सामना किया जा सकता है। इस अवसर पर देविन्द्र पाल, डा.रवि रस्तोगी, आकाश, सुनील, सागर, शिवानी चौहान, प्रियंका चौहान, काजल, आंकाक्षा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *