```
उत्तराखंड

आईआईटी रूड़की ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रूड़की । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की ने 28 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्लोबल लीडर एवं इंजीनियरिंग सिमुलेशन सॉफ्टवेयर के इनोवेटर एनसिस इंक ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं में कार्यरत एम. टेक के छात्रों को फैलोशिप उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी रूड़की के साथ साझेदारी की घोषणा भी की। यह फैलोशिप विभिन्न पृष्ठभुमियों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों, खासतौर पर महिला छात्रों को दी जाएगी। समाज के लिए तकनीक आधारित समाधानों के रूप में आधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देना इस संयुक्त पहल का उद्देश्य है। फैलोशिप पाने वाले छात्र विज्ञान एवं तकनीक से युक्त आज की दुनिया में बेहतर परफोर्मेन्स देने में सक्षम होंगे। इसक अलावा आईआईटी रूड़की ने श्री रफीक़ सोमानी, एरिया वाईस प्रेज़ीडेन्ट, भारत एवं साउथ एशिया पेसिफिक, एनसिस इंक के  साथ ‘डीएनए फॉर स्टार्टअप्स’ विषय पर एक चर्चा सत्र का आयोजन भी किया। सत्र के दौरान उपस्तिगणों को यह जानने का अवसर मिला कि आज  के दौर के तकनीक आधारित स्टार्ट-अप भावी उद्यमियों को नए अवसर प्रदान कर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने  में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *