Sunday, April 28, 2024
Home ब्लॉग आजादी के 75 वर्ष बाद अब अबूझमाड़ में मिली इंटरनेट की आजादी!

आजादी के 75 वर्ष बाद अब अबूझमाड़ में मिली इंटरनेट की आजादी!

अनसर्वेड अबूझमाड़ ब्लाक मुख्यालय ओरछा में शुरू हुई वीडियो कॉलिंग की सुविधा कमली, निलदई, सावित्री समेत अन्य महिलाएं चला रही व्हाट्सएप और फेसबुक नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से परिजनों की हो रही बातचीत बीएसएनएल ने पीडीओ सर्विस अबूझमाड़ से किया शुरूऑप्टिकल फाइबर से जुडऩे के बाद बदल रही अबूझमाड़ की तस्वीर देश-दुनिया को बुझने अबूझमाडिय़े में दिख रहा भारी उत्साह आजादी के करीब 75 साल बाद अबूझमाड़ के लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिली है। देश-दुनिया की आधुनिकता से कोसों दूर माड़ के बासिंदे अब दुनिया को बुझने लगे हैं। आजाद भारत के अनसर्वेड अबूझमाड़ ब्लाक मुख्यालय में वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। कई दशकों बाद जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर ओरछा तक ऑप्टिकल फाइबर के तार पहुंच जाने से माड़ की तस्वीर बदल रही है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दिक्कतें नहीं हो रही है। इंटरनेट की सुविधाएं मिलने से अबूझमाडिय़ों में भारी उत्साह दिख रहा है।

ओरछा की कमली, निलदई, सावित्री समेत कई महिलाएं और युवतियां अब इंटरनेट मीडिया से जुडक़र संवाद कर रही है। नक्सल हिंसा से ग्रसित अबूझमाड़ में इंटरनेट की सुविधा बीएसएनएल के द्वारा शुरू की गई है। अहम बात यह है कि पब्लिक डाटा ऑफिस सर्विस (पीडीओ) की शुरुआत छत्तीसगढ़ में बीएसएनल के द्वारा अबूझमाड़ से की गई है जिसकी सुविधा बहुत ही कम दर में देश की विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों को मिल रही है।

जवानों को मिली तनाव से मुक्ति
नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स के जवान भी अब परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात कर रहे हैं। जिससे परिजनों के साथ जवानों को बड़ी राहत मिल रही है। परिवार से दूर रहने का मलाल अब जवानों में नहीं दिख रहा है, जिससे जवान तनावमुक्त हो रहे है। मेट्रो सिटी की तर्ज पर इंटरनेट की सुविधा अबूझमाड़ के लोगों को मिल रही है।

सरकारी कामकाज में आई तेजी
आजादी के सात दशक बाद ओरछा ब्लाक मुख्यालय में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने से सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है। वही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी काफी मदद मिल रही है। सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने अब अबूझमाड़ के लोगों को जिला मुख्यालय का सफर तय नहीं करना पड़ रहा है, जिससे समय और रुपये की बचत हो रही है।

जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा माड़ के लोगों को
ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के दफ्तरों को जिला मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया था जिसे अब वापस ओरछा लौटाया जा रहा है। अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कमली लेकामी कहती है कि इंटरनेट की वजह से ब्लाक के सभी कार्य नारायणपुर में होते थे अधिकारी भी बहाना बनाकर ओरछा से गायब रहते थे अब अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना पड़ेगा,जिससे लोगों के रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। सप्ताह में एक दिन आने वाले अधिकारी ज्यादा समय ओरछा में बिताएंगे।

बड़े शहरों में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड
बीएसएनएल के एसडीओ ओमप्रकाश कश्यप ने बताया कि पहली बार ओरछा के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लाक मुख्यालय से सबसे पहले (पीडीओ) पब्लिक डाटा ऑफिस सर्विस शुरू की गई है। ओरछा में 50 कनेक्शन लग चुके है। लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। उन्होंने बताया कि 69 रुपये में 30 जीबी डाटा 30 दिनों के लिए मिल रहा है। बड़े शहर में मिलने वाली स्पीड ओरछा के लोगों को मिल रही है।

मिल रही ऑनलाइन जानकारी
कलेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि अबूझमाड़ के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाडि़ए बच्चों की पढाई के साथ सरकारी कामकाज में कसावट आएगी। ब्लाक मुख्यालय में संचालित कार्यालयों के लंबित कार्य तेजी से हो रहे है। ऑनलाइन जानकारी मिल रही है।

RELATED ARTICLES

कमाल ख़ान के नहीं होने का अर्थ

मैं पूछता हूँ तुझसे , बोल माँ वसुंधरे , तू अनमोल रत्न लीलती है किसलिए ? राजेश बादल कमाल ख़ान अब नहीं है। भरोसा नहीं होता। दुनिया...

देशप्रेमी की चेतावनी है कि गूगल मैप इस्तेमाल न करें

शमीम शर्मा आज मेरे ज़हन में उस नौजवान की छवि उभर रही है जो सडक़ किनारे नक्शे और कैलेंडरों के बंडल लिये बैठा रहा करता।...

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को गंभीरता से लें

लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार और विश्व के सभी देश विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों, सलाह और उसके द्वारा दी गई चेतावनी को बहुत गंभीरता से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

वनाग्नि रोकथाम एवं मानसून सीजन को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने वनाग्नि एवं आगामी मानसून सत्र के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए...

रॉबर्ट वाड्रा ने त्रिवेणी घाट पर की पूजा अर्चना, गंगा आरती में हुए शामिल

देहरादून। रॉबर्ट वाड्रा ऋषिकेश पहुंचे। रॉबर्ट वाड्रा ने त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना करने के उपरांत वहां प्रतिदिन होने वाली आरती में प्रतिभा किया...

राज्यपाल ने आईआईएमयूएन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आईआईएमयूएन द्वारा राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के युवाओं...

उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नियामक आयोग ने आज नई दरें जारी की। बीपीएल के...

Recent Comments