देहरादून। पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले दो सप्ताह से धरने पर बैठे अभियंताओं ने सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने सभी अभियंताओं को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे खफा अभियंता सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।अभियंताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं में सरकार के प्रति आक्रोश है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में 304 कनिष्ठ अभियंता आठ से 13 सालों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनका नियमितिकरण नहीं कर रही है, जिस पर अभियंताओं को धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इस दौरान उत्तराखंड डिप्लोमा इजीनियर्स महासंघ, पर्वतीय शिक्षक संगठन, अधिकारी शिक्षक कार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।